सरायकेला/ Pramod Singh झालसा के निर्देश पर चल रहे कार्यक्रम मन का मिलन पखवाड़ा के तहत अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी चांडिल के न्यायालय में चल रहे 11,50,000/- राशि के एनआई एक्ट के वाद का समझौता के आधार पर निष्पादन हुआ.
विज्ञापन
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज सह प्रभारी न्यायाधीश सह सचिव अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चांडिल अमित आकाश सिन्हा ने मन के मिलन पखवाड़ा के तहत लंबे समय से चल रहे 11,50,000/- राशि के एनआई एक्ट वाद का समझौता के आधार पे निष्पादन किया. मौके पर वादी, प्रतिवादी एवं दोनों पक्षों के अधिवक्ता अनिल प्रसाद साहू और राज कुमार मौजूद थे.
विज्ञापन