सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड में मंईयां सम्मान योजना में फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली महिलाओं की मुश्किलें बढ़ने लगी है. जिन महिलाओं ने फर्जी तरीके से पैसे लिए हैं उनसे पैसे की वसूली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


दरअसल सरायकेला प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठाने वाले 3000 महिला लाभुकों का नाम फर्जी पाया गया है. फर्जी लाभुकों का नाम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल से डिलीट कर दिया गया है. अब इन महिलाओं के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी है.
झारखंड सरकार की ओर से संचालित झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिला व युवतियों को आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिया जा रहा है. इसके तहत उक्त आयु सीमा की मइयां को सरकार की ओर से 2500 रुपया प्रतिमाह सहयोग राशि के रूप में दिया जाता है. सरकार की ओर से योजना का लाभ लेने वाली मइयां के जारी निर्देशिका के अनुसार लाभुक को सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदाकर्मी एवं मानदेयकर्मी नहीं होना चाहिए. किंतु सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मईया सम्मान योजना का लाभ लेने वाली 25 ऐसी महिलाएं हैं जो या तो खुद सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान में संविदाकर्मी, मानदेय कर्मी और स्थाईकर्मी के रूप में जुड़ी हुई हैं अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी महकमा से जुड़ा हुआ है. प्रखंड विकास पदाधिकारी यश्मिता सिंह द्वारा एक माह पूर्व उक्त महिलाओं को नोटिस जारी करते हुए मईया सम्मान योजना की राशि को प्रखंड नजारत में जमा करने का निर्देश दिया था. किंतु एक माह बीत जाने के बाद भी मात्र दो महिलाओं के द्वारा ही राशि की वापसी की गई है.
इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि सरायकेला प्रखंड से 16 हजार महिला व युवतियों ने मईया सम्मान योजना के लिए आवेदन किया था. इनमे से 3000 महिलाओं को अयोग्य करार दिया गया है. उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग की सूची जारी की गई है जिसमे प्रखंड के 25 ऐसी महिलाएं हैं जो या तो खुद पारा शिक्षिका हैं अथवा उनके पति पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उन्होंने कहा की उक्त सभी महिलाओं को मईया सम्मान की राशि को सरेंडर करने का निर्देश दिया गया था, किंतु दो महिलाओं के द्वारा ही पैसा वापस किया गया है. कहा की पैसा वापसी को मियाद पूरी हो चुकी है. पैसा वापस नहीं करने वाली महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि 28 लोगों की पहली लिस्ट जारी की गई है जिसमें सभी पारा शिक्षकों की पत्नी मैया सम्मान योजना का लाभ ले रही हैं.
इनको पैसा वापस करने का मिला था निर्देश
अदूरी देवी, देवला रानी मार्डी, संजू नायक, मीतू रानी मंडल, पुष्पांजलि अच्छपा, शांति प्रधान, संध्या देवी, शीला प्रमाणिक, ममता बेहरा, उर्मिला महतो, अष्टमी महतो, सूचिता महतो, संगीता दास, भाग्यवती महतो, दशमी हेंब्रम, रश्मिता दास, पुनम महतो, राशमनी महतो, तारामणि शंख, श्रीमती हेंब्रम, रीना प्रसाद, सोनाली गोडसोरा, कुमारी पुनम महतो, अंजना महतो एवं प्रियंका कुमारी है .
क्या है मंईयां सम्मान योजना
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक कल्याण योजना है. इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत, झारखंड की महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह सहायता महिलाओं को उनके जीवन स्तर में सुधार करने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करती है.
