National Desk मुम्बई: महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी की कोर कमेटी ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के इस्तीफे को खारिज कर दिया है. एनसीपी के नेता और कार्यकर्ता लगातार शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे हैं और आज भी पार्टी ने वही किया है.
अब ये शरद पवार ही तय करेंगे कि वो एनसीपी कमेटी के इस्तीफा नामंजूर करने के प्रस्ताव को मानते हैं या फिर अध्यक्ष पद छोड़ने पर अटल रहते हैं. पार्टी प्रमुख शरद पवार द्वारा पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद एनसीपी की कोर कमेटी की मुंबई में बैठक हुई. एनसीपी की कोर कमेटी ने इस बैठक में पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने बड़ा फैसला करते हुए शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. एनसीपी कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि शरद पवार अपना कार्यकाल पूरा करें और वो 2024 तक एनसीपी के अध्यक्ष रहेंगे. इधर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने दो दिनों का वक्त मांगा है. इसके साथ ही अटकलों का बाजार एकबार फिर से गर्म हो गया है.