NATIONAL DESK महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खोंड गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो- दो लाख और घायलों को 50- 50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना को मार्मिक बताते हुए अपनी सहानुभूति जतायी है.
उधर घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी मृतकों के आश्रितों को पांच- पांच लाख रुपए एवं घायलों का सरकारी खर्च पर ईलाज कराने की घोषणा की है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
बता दें कि विदर्भ ट्रेवल्स की बस नागपुर से पुणे एक शादी समारोह में जा रही थी. बस में चालक दल के साथ कुल 33 लोग सवार थे. शुक्रवार देर रात करीब 1:25 बजे के आसपास बारिश की वजह से बुलढाणा के समीप बस डिवाईडर से टकराकर पलट गयी जिससे बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. बस का दरवाजा नीचे आ गया. ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. इस घटना में 25 यात्री जिंदा जल गए हैं. हादसा इतना दर्दनाक था कि शवों की पहचान करना मुश्किल है.
Reporter for Industrial Area Adityapur