पटना: प्रयागराज महाकुंभ में मचे भगदड़ और उसमें मारे गए श्रद्धालुओं को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति मिले. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. बहुत ही दु:खद घटना हुई है. हम चाहेंगे कि व्यवस्थाओं में जो भी कमी रह गई है, उसे दूर किया जाए.

विज्ञापन