जमशेदपुर: (Rajesh Thakur) शहर की सामाजिक संस्था मां तुझे सलाम का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर एक पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बरसात में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण करने (नीचे पढ़ें)
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत दूसरे बच्चे पर भी झारखंड सरकार से 5000 रुपए लाभुकों को दिलाने, गुलाबी राशन कार्ड धारियों को पूर्व की तरह चीनी की आपूर्ति की जाने, वृद्धा, विधवा और दिव्यांगता पेंशन 1000 रुपया से बढ़ाकर 1500 रुपया किए जाने, बुनकर विभाग की छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में 1000 से बढ़ाकर 4000 करने की मांग की. मांग पत्र सौंपने वालों में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान, सुबोध सिंह सरदार, जयराम हांसदा, फरीद मल्लिक सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे.