आगामी 1 अक्टूबर को डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ रोड, न्यू दिल्ली में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) 2.0 एवं अमृत 2.0 योजना के प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा लॉन्चिंग समारोह में पूरे देश के शहरी निकायों के डेलीगेट सहित आदित्यपुर नगर निगम के मेयर एवं झारखंड के विभिन्न शहरी निकायों के अध्यक्ष, नगर आयुक्त सहित जुडको और सुडा के कुल 14 डेलीगेट भाग लेंगे.
आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि इस खबर को माननीय मेयर, आदित्यपुर नगर निगम के सहयोगीयों द्वारा गलत तरीके से फैलाकर अखबार में यह खबर छपवाई गई कि श्री विनोद श्रीवास्तव झारखंड में सर्वश्रेष्ठ मेयर घोषित किए गए हैं और प्रधानमंत्री उन्हें सम्मानित करेंगे. सूत्रों ने पुरेंद्र नारायण सिंह को यह भी बताया कि बात यहीं तक नहीं रुकी, मेयर के नजदीकी सहयोगीयों एवं आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर के नेतृत्व में कुछ सम्मानित पार्षदों द्वारा कार्यालय में माननीय मेयर को सर्वश्रेष्ठ मेयर घोषित होने पर सम्मानित किया गया.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से इस खबर “विनोद श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ मेयर” की सच्चाई को जानने का प्रयास किया, लेकिन कहीं से भी इस खबर की सच्चाई सामने नहीं आई और किसी भी अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत मेयर के इशारे पर उनके सहयोगियों द्वारा इस तरह की भ्रामक खबर टीआरपी बढ़ाने के लिए फैलाया गया है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ऐसी खबरों को पढ़कर नारकीय जीवन जीने को विवश आदित्यपुर की जनता हैरान है.