राजनगर: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन स्पर्श कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के कालाझरना में रविवार को सहिया सकुन जामुदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जागरूकता अभियान चलाया. कुष्ठ स्पर्श कार्यक्रम के तहत ग्राम देउरी पितराम सोय एवं सहिया सकुन जामुदा ने ग्रामीणों को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई. सहिया ने ग्रामीणों से कहा कि कुष्ठ कोई असाध्य बीमारी नहीं है, बल्कि इसका इलाज संभव है. समय रहते डॉक्टर को जानकारी देना आवश्यक है, इसे छुपाएं नहीं. छुपाने से समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण इसका संक्रमण बढ़ता है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में इसका निशुल्क इलाज होता है. साथ ही ग्रामीणों से किसी भी प्रकार से कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव नहीं करने की बात कही. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान ग्राम देउरी पितराम सोय, सुनील सोय, दुम्बी देवगम, सरिता देवगम, सौरभ जामुदा, सुनील देवगम, बेतो देवगम, डाकूआ रामेश्वर गोप, गुरुचरण देवगम, डॉक्टर देवगम, महती जामुदा, पालवान सोय, बुददेश्वर प्रधान, चिंता सोय, शिबू सिदू, जम्बू देवगम, लांगुडू लोहार, गोमा सिदू सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.


