लोहरदगा: पुलिस अगर चाह ले तो अपराधी और अपराध पर नकेल कसना बड़ी बात नहीं है. इन दोनों झारखंड की लोहरदगा पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा ऐसा ही अभियान चलाया जा रहा है. जहां पुलिस क्षेत्र को नक्सलवाद से मुक्त कराने का अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है. बीते दिनों सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी नक्सली बालक गंझू को मार गिराया था, जिसके बाद से सुरक्षाबलों के हौंसले बुलंद हैं. हालांकि पुलिस ने अभियान जारी रखा और एक के बाद 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वैसे
लोहरदगा पुलिस की पकड़ में आये नक्सलियों की तस्वीरें सामने आईं हैं, मगर आधिकारिक पुष्टि बाकी है.
बता दें कि लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पकड़े गए 9 नक्सलियों की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमे 10 लाख का इनामी नक्सली बलराम उरांव और 15 लाख के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी भी शामिल हैं. लातेहार और लोहरदगा क्षेत्र में पिछले 12 दिनों से सुरक्षा बलों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान ये बचने के लिए आम नागरिकों के वेश में भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सटीक सुचना पर सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें दबोच लिया.