लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंख नदी पुलिस पिकेट में जप्त किये गए वाहनों में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से पुलिस पिकेट में रखे लाखो रुपए के दो पहिया मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जलकर राख हो गए. आगलगी की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मस्स्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. घटना की सुचना मिलने के बाद मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है.
आग इतनी भयावह थी की कई फिट ऊपर तक आग की लपटे उठ रही थी बेकाबू आग को देख मौके पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वही पुलिस और अग्निशामक की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. मुख्यालय डीएसपी द्वारा आगलगी की घटना का जायजा लिया जा रहा है.
बताया जाता है शंख नदी पुलिस पिकेट में दुर्घटना और जप्त कर कई वाहन रखे गए थे जिसमे आचनक आग लग गई गर्मी का मौसम होने के कारण आग की लपेटे बढ़ती चली गई और दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है 1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की संभावनाएं जताई जा रही है फिलहाल पुलिस की टीम नुकसान की आकलन करने में जुटी हुई है. इस घटना में एक ट्रैक्टर 3 कार 40 से अधिक मोटरसाइकिल और आधा दर्जन ऑटो जलकर खाक हो गए है.