लोहरदगा : लोहरदगा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र केकरांग में तैनात सीआरपीएफ 158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आरके मीणा (56)की तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार देर रात मौत हो गई. बेचैनी की शिकायत पर साथी जवानों ने उन्हें इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी मांगे राम मीणा के 56 वर्षीय पुत्र आरके मीणा की सेहत कुछ समय से ठीक नहीं थी.
उन्होंने बताया कि नवंबर 2022 से ही रांची, दिल्ली सहित कई जगहों से इनका इलाज चल रहा था. देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना पाकर सीआरपीएफ और जिला पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी व जवान सदर अस्पताल पहुंचे जहां कमांडेंट राहुल कुमार सहित तमाम अधिकारियों और जवानों ने दिवंगत असिस्टेंट कमांडेंट को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.