लोहरदगा: जिले में बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर सांसद सुखदेव भगत द्वारा सेन्हा प्रखंड परिसर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर जिले के अधिकारी और प्रखंड के अधिकारी के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे.


कार्यक्रम में सांसद सुखदेव भगत ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की. इस दौरान सांसद सुखदेव भगत स्कूली बच्चियों से मिलकर संविधान के मौलिक अधिकारों की जानकारी दी. साथ ही संविधान के मार्ग पर चलने के लिए बच्चो को प्रेरित किया. सांसद सुखदेव भगत ने लोगो को संबोधित कर कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एक युग पुरुष और दूर दृष्टिकोण वाले व्यक्ति थे. उन्होंने ने देश में कैसे सभी लोग साथ चल सके लोगो में समानता हो उसकी मिशाल पेश की है. वंचित लोगों को अधिकार दिए हैं. आज देश उनके मार्गदर्शन में चल कर विकास की ओर बढ़ रहा है.
