जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
लोको पायलट को अब अपनी ट्रॉली बैग को खुद ही उठाना होगा. अब इस तरह का नियम भी रेलवे बोर्ड की ओर से लागू कर दिया गया है. इसके लिये रेल जीएम अर्चना जोशी ने खुद ही पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. रेल जीएम के आदेश के बाद लोको पायलट अब गोलबंद होने लगे हैं.
इसके विरोध में सोमवार को टाटानगर स्टेशन परिसर स्थित गार्ड क्रू लॉबी में लोको पायलट ने धरना दिया.इसके पहले तक आउटसोर्स कर्मचारी के जिम्मे ही ट्रॉली बैग पहुंचाना था, लेकिन रेलवे की ओर से नियमों में अब फेर-बदल कर दिया गया है. पहले वाली सुविधायें छीन ली गयी है. धरना में गार्ड काउंसिल के रिटायर नेता तापस चट्टराज, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के नेता पारस कुमार आदि शामिल थे. धरना का समर्थन रेलवे की कई यूनियनों की ओर से किया जा रहा है. इसके लिये एक संयुक्त मोर्चा का भी गठन कर आंदोलन को रंग देने का निर्णय लिया गया है.
video
विज्ञापन
विज्ञापन