जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां परसुडीह थाना पुलिस ने बीते 29 जुलाई को लोको कॉलोनी के एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना मामले के अनुसंधान के क्रम में बीती रात पुलिस ने जगन्नाथ मंदिर के समीप आलू गोदाम के समीप छापेमारी की. जहां पुलिस की दबिश देख एक स्कूटी से दो युवक भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ने पर दोनो की पहचान अमित सिंह और बाबू पिल्लै के रूप में हुई, जिनके पास से एक लोडेड मैगजीन सहित पिस्टल छः जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए पूछताछ के क्रम में दोनों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. साथ ही दोनों की निशानदेही पर 5.78 लाख रुपए नगद, लाखों के लूटे गए जेवरात, करीब 62.350 ग्राम गलाया हुआ सोना जप्त किया है. जानकारी देते हुए एसएसपी ड़ॉ एम तमिलवणन ने बताया कि दोनों के स्वीकारोक्ति बयान पर साकची के एक सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम रमेश पाल उर्फ नान्टू है. उन्होंने बताया कि नांटू द्वारा चोरी के माल खपाए जाते थे. दोनों शातिर अपराधी हैं और कई मामलों में शहर के अलग- अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.


Exploring world