झारखंड सरकार के संपूर्ण लॉक डाउन का असर आदित्यपुर के मुख्य मार्ग पर तो दिखा, जहां लोग खुद घरों से नहीं निकले, लेकिन मुर्गा-मछली बाजारों में इसका असर बेअसर दिखा. जहां सभी चेकनाकों की सुरक्षा को पारकर मुर्गा लदा वाहन पहुंचा और मुर्गा-मछली बाजारों में अनलोड भी हुआ. हालांकि सीनियर पदाधिकारियों को ट्वीट करने के बाद आदित्यपुर पुलिस हरकत में आई और मुर्गा लदे वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही आधा दर्जन मुर्गा व मछली विक्रेताओं को भी हिरासत में लिया गया है.
सड़कें सुनसान, दवा दुकान व पेट्रोल पंप खुले रहे
संपूर्ण लॉक डाउन की वजह से आदित्यपुर में दवा दुकान व पेट्रोल पंपों को छोड़ सभी दुकानों में ताला लगा रहा. मुख्य मार्ग पर सामान्य दिनों की अपेक्षा इक्के- दुक्के वाहनों को देखा गया.
ट्रैफिक पुलिस सामान्य दिनों की तरह चुस्ती से डटे रहे. खरकई और टोल ब्रिज चेकनाकों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल साथ मौजूद रहे जो वाहनों में आ- जा रहे लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछते नजर आए, जिसमें अधिकतर इमरजेंसी कार्य, अस्पताल जाने और वैक्सीन के लिए निकलने की बात बताई. आकाशवाणी चौक, शेर- ए- पंजाब चौक, एस टाइप चौक, आशियाना चौक पर ट्रैफिक पुलिस नदारद रही. जिसकी वजह से कुछ असामाजिक तत्वों को वाहनों पर बेखौफ होकर आवारागर्दी और मटरगश्ती करते देखा गया. सड़कों पर किसी तरह की अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती नहीं की गई थी.
थाना प्रभारी ने कहा, कि संपूर्ण लॉक डाउन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल नहीं मिली थी. सामान्य दिनों की तरह हमारा गश्ती वाहन क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों पर नजर रखे हुई थी. आम लोगों ने स्वतः स्फूर्त सम्पूर्ण लॉक डाउन में खुद को घरों में कैद रखा. मुर्गा-मछली दुकानदारों ने उल्लंघन करने का प्रयास किया जिसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है. एक मुर्गा लदा वाहन और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसपर अंतिम निर्णय इंसीडेंट कमांडर को लेना है.
Exploring world