SARAIKELA उत्कल सम्मेलनी ब्लॉक कमेटी सरायकेला के सुदीप पट्टनायक के नेतृत्व में हस्ताक्षर युक्त पत्र केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखा गया है. इसके माध्यम से कोल्हान में ओड़िया आवासीय विद्यालय खोलने की मांग की गई है.
विज्ञापन
पत्र के सम्बंध में बताया गया कि झारखंड के विभिन्न क्षेत्र में ओड़िया भाषा की पढ़ाई कर रहे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ओड़िया भाषा की किताब और शिक्षक आदि की भारी कमी है. तीन जिले में केंद्र सरकार द्वारा ओड़िया आवासीय विद्यालय खोलने से बच्चों को ओड़िया में पठन- पाठन करने में सहूलियत होगी और ओड़िया भाषा- भाषी अपने मातृभाषा में पढ़ाई कर पाएंगे. पत्र भेजने में राजा ज्योतिषी, समीर सामल भी शामिल थे.
विज्ञापन