पेमेंट करने के एक और डिजिटल तरीके ने देश में दस्तक दी है. नाम है ई-रुपी (e-RUPI). सवाल ये है कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट, UPI पहले ही मौजूद हैं तो इस e-RUPI की क्या जरूरत पड़ गई? इसे गेमचेंजर क्यों कहा जा रहा है? आइए इनके साथ-साथ e-RUPI से जुड़े दूसरे सवालों का भी जवाब जान लेते हैं.
ये डिजिटल तरीके से पेमेंट करने का एक तरीका है. पहले से मौजूद डिजिटल पेमेंट के तरीकों से यह इस मायने में अलग है कि ये वाउचर की शक्ल में मिलेंगे. आसान भाषा में कहें तो ये प्रीपेड गिफ्ट कार्ड है. जिन्हें रिसीव करने वाला शख्स अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है. खास बात यह है कि इसके लिए इंटरनेट और बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे उदाहरण से समझें. माना कि सरकार वैक्सीन लगवाने के लिए गरीब तबके के लोगों को पैसे देना चाहती है. इसका एक तरीका तो ये है कि वो सबके अकाउंट में कैश ट्रांसफर कर दे. अब दिक्कत ये है कि बहुत से लोगों के पास बैंक अकाउंट ही नहीं है. फिर ये भी सुनिश्चित नहीं किया जा सकेगा कि जो पैसा भेजा गया, उससे वैक्सीन ही ली गई या कुछ और. ऐसे में ये e-RUPI काम आएगा.
इसमें एक SMS या क्यूआर कोड की शक्ल में e-RUPI भेजे जा सकते हैं. ये इस्तेमाल और रिसीव करने वाले के हिसाब से यूनीक होंगे. मतलब इसका इस्तेमाल जिसे भेजा गया है, वह शख्स तय काम के लिए ही कर सकेगा. जैसे वैक्सीन के लिए भेजा गया e-RUPI वाउचर जिसके मोबाइल नंबर पर आया है, वही उसका वैक्सीन लगवाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. इस वाउचर के इस्तेमाल के बाद इश्यू करने वाले ऑर्गेनाइजेशन को भी नोटिफिकेशन जाएगा कि वाउचर का प्रयोग हो गया है.
इस सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए चलाएगा. इसके लिए बैंकों से टाई अप किया गया है. अगर किसी कॉर्पोरेट या सरकारी एजेंसी को e-RUPI वाउचर जारी करने हैं तो उन्हें इन पार्टनर बैंकों से संपर्क करना होगा. इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के बैंक शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि जो बैंक e-RUPI इश्यू करेंगे, जरूरी नहीं कि वो इसे स्वीकार भी करें. मतलब अगर किसी को ABC बैंक से जारी किया e-RUPI वाउचर मिला तो जरूरी नहीं है कि वह बैंक उसे कैश करने की सुविधा भी दे. जिस शख्स के पास e-RUPI वाउचर भेजने हैं, उसकी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ बैंक को देनी होगी. बैंक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करेगा और ग्राहक को चिन्हित करके उसके मोबाइल नंबर पर e-RUPI वाउचर भेज देगा.
e-RUPI पर बैंक दो तरह से काम करेंगे. एक वो बैंक जो e-RUPI वाउचर जारी करेंगे. दूसरे वो जो इन्हें स्वीकार करेंगे. कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो दोनों काम करते हैं. फिलहाल 11 बैंक ऐसे हैं जो e-RUPI को सपोर्ट करेंगे. अच्छी बात ये है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, HDFC बैंक, PNB एक्सिस बैंक और बैक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े बैंक इस वाउचर को इश्यू भी करते हैं और स्वीकार भी. कैनरा बैंक, इंड्सइंड बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ e-RUPI वाउचर इश्यू करते हैं, स्वीकार नहीं करते.
कई देशों में e-RUPI जैसे वाउचर का इस्तेमाल पहले से हो रहा है. अमेरिका में सरकार जरूरतमंद बच्चों के पैरेंट्स को पढ़ाई के लिए डिजिटल वाउचर इश्यू करती है. मतलब अगर फीस जमा करनी है तो उसका वाउचर सरकार भेज देती है. कॉपी-किताब और स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए अलग से वाउचर भेजा जाता है. जैसी जरूरत, उसके हिसाब से वाउचर उपलब्ध कराया जाता है. अमेरिका के अलावा कोलंबिया, चिली, स्वीडन, हॉन्ग कॉन्ग आदि देशों में भी इस तरह के स्कूल वाउचर जारी किए जाते हैं.
Exploring world