सरायकेला: शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलाबीरा के लीगल लिटरेसी क्लब में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र- छात्राओं को कानूनी जानकारी दी गई. छात्र- छात्राओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए हमेशा सजग रहने की बात कही गई.
उन्हें बताया गया कि स्कूल के किसी वर्ग का विद्यार्थी अगर अनाथ हो तो उनको स्पांसरशिप योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत एक बच्चे को प्रतिमाह चार हजार रुपया दिया जाता है. ताकि पठन-पाठन के साथ बेहतर लालन-पालन हो सके. स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरुक होने की अपील की गई. उन्हें बताया गया किसी तरह की कानूनी सहायता, सरकारी योजनाओं की जानकारी, एवं किसी प्रकार की समस्या पर डीएलएसए के पीएलवी से संपर्क कर सकते हैं. मौके पर डीएलएसए के पीएलवी सत्यनारायण महतो समेत अन्य उपस्थित थे.