जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जिला बार संघ भवन के द्वितीय तल्ले पर लॉयर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक अधिवक्ता मिथिलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 8 अगस्त को श्रावण मास के अंतिम सोमवारी के दिन श्रावण महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक में राणनीति बनाई गई.


निर्णय लिया गया कि श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को दिन के 11 बजे से भगवान महादेव की पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सुशोभित करने हेतु झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा, वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव एवं स्टेट बार काउंसिल के सदस्य संजय कुमार विद्रोही के साथ जमशेदपुर जिला बार संघ के पूर्व महासचिव एवं स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार तिवारी एवं जमशेदपुर जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अंबस्ट के साथ जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम को सफल करने के लिए जमशेदपुर जिला बार के सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, रमेश प्रसाद, हेमंत कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार यादव, मणि भूषण, रामकृष्ण महतो, युधिष्ठिर महतो के साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे.
