वैश्विक महामारी कोरोना के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है. हालांकि कुछ तो सरकार के रहमों करम पर पढ़ रहे हैं. कुछ आंदोलन की राह पकड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लॉ के छात्रों का है. जहां कोल्हान विश्वविद्यालय के सत्र 2019- 22 के लॉ के छात्र सेमेस्टर 1 में प्रमोशन की मांग को लेकर जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. छात्रों ने कैरियर का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन से उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए प्रोन्नत किए जाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है, कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा. छात्रों ने बताया उनके परिजन काफी गरीब है, और बेहतर भविष्य के लिए अपना पेट काटकर उन्हें पढ़ा रहे हैं. ऐसे में 2 साल बर्बाद होने से उनका पूरा करियर तबाह हो जाएगा.
Exploring world