लातेहार: उग्रवादियों के विरूद्ध छापेमारी करते हुए लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर जितेन्द्र सिंह उर्फ बजरंगी जी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन और चार जिन्दा कारतूस बरामद किया है. उक्त गिरफ्तारी जिले के सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल से हुई है.

पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि बीते 23 जनवरी की मध्यरात्रि पारा शिक्षक युगल किशोर सिंह के घर में घुसकर हमला और लूटपाट मामले को लेकर वादी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था. जिसके बाद टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा था. इसी दौरान बीते रात्रि बेंदी जंगल में जमावड़ा की सूचना पर छापेमारी किया गया. जिसमें एरिया कमांडर जितेन्द्र सिंह उर्फ बजरंगी जी को गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के विरूद्ध सरकार द्वारा इनाम घोषित किया गया है. वहीं कुल तेरह मामलों में पुलिस को लंबे समय से बजरंगी जी की तलाश थी.
