एजेंसी: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. केंद्र सरकार ने रेलवे में लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई को लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.
सीबीआई ने लालू के तत्कालीन रेल मंत्री होने के कारण उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी. बता दें कि इस मामले में लैंड फॉर जॉब के बदले लालू यादव के परिजनों को फायदा पहुंचाया गया था. मामला लालू यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल का है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते उन्होंने लोगों को रेलवे में फोर्थ ग्रेड की नौकरी दी. लालू के खिलाफ दर्द केस में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि यूपीए सरकार के दौरान 2004 से 2009 तक रेलवे मंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रिश्वत के रूप में जमीन के प्लॉट लिए थे. इस दौरान लालू पर रेलवे में उन्हें कई जोन में ग्रुप डी पदों पर 12 लोगों की भर्ती के बदले अपने परिवार वालों के नाम पर जमीन के साथ प्लॉट ट्रांसफर करवा कर आर्थिक फायदा लेने का आरोप है. जमीन के यह 7 प्लॉट रेलवे में नौकरी पाने वाले उन 12 लोगों के हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur