National Desk ओड़िसा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे में मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. घायलों की संख्या एक हजार से भी ज्यादा हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अपनी संवेदना प्रकट की.
इधर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि इस भीषण रेल दुर्घटना के लिए जितना मोदी सरकार जिम्मेदार है उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार गोदी चैनल के गोदी ऐंकर्स भी है. आगे उन्होंने लिखा है
अगर ये गोदी चैनल के गोदी ऐंकर्स सरकार से सवाल करते रहते, जनता के मुद्दे उठाते रहते तो आज इतने लोगो की जान नही जाती. श्री यादव ने लिखा है इन लोगो ने कवच के तकनीकी पहलुओ की जांच पड़ताल की होती, सरकार से 2- 4 सवाल करती तो आज ये घटना नही घटती, लेकिन ये लोग तो सरकार व भाजपाईयो से ज्यादा खुद हर गलत चीज के फायदे का ढिंढोरा पीटने लगते है. ये गोदी समाज आज भी मोदी- शाह और भाजपा से सवाल नही करेगा. भाजपा व इनके लिए तो लोग कीड़े- मकोड़े है बस.