श्री कृष्ण मंडली ने कृष्ण भगवान की आरती कर लालू प्रसाद यादव का 74 वां जन्मदिन दिन मनाया. मंडली के सदस्यों वे भगवान श्री कृष्ण की आराधना कर लालू के स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की. मंडली की ओर से बताया गया कि सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद हासिये पर रहे दलितों, शोषितों, गरीबों, और पिछड़ों के लिए हमेशा संघर्ष किया. देश के कानून में लोगो के मौलिक अधिकारों को दिलाने के लालू जी हमेशा प्रयास करते रहें यही कामना की गई. इस अवसर पर लड्डू का भोग लगाया गया,और लड्डू और प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर मंडली के बैजू यादव, संतोष सिंह, मुंशी जी, विकाश यादव, सागर यादव, राजेश यादव, संजय यादव, सहित सभी मंडली परिवार के सदस्य मौजूद रहे.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन