आदित्यपुर :दिन्दली मौजा के खानबाड़ी में खाता संख्या 261 प्लॉट नंबर 1171 और 1169 को लेकर उपजे विवाद में कब्जाधारी बाबू लोहार द्वारा कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो पर लगाए गए आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि, जिस जमीन को लेकर उनकी छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है दरअसल उस जमीन का कहीं कोई विवाद है ही नहीं है, उसे विवादित बनाया जा रहा है. यह जमीन अनाबाद बिहार सरकार की है जिसपर अवैध कब्जा दोनों पक्षों का है, मगर एक पक्ष यानी बाबू लोहार जबरन दूसरे पक्ष यानी सरस्वती सिंह उर्फ नोनी के हिस्से पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहा है साथ ही पुलिस- प्रशासन को गुमराह कर रहा है.
श्री महतो ने बताया कि खाता नम्बर 261 प्लॉट नम्बर 1171 सरस्वती सिंह उर्फ नोनी के वंशज बाबू लाल शर्मा के नाम पर 1983 के सर्वे में 1500 सक्यार फिट अंकित है, जबकि इसी खाता संख्या के प्लॉट नम्बर 1169 बाबू लोहार के वंशज के नाम से 200 स्क्वायर फिट अंकित है. नोनी के पिता की मौत के बाद से यह भूखंड खाली पड़ा हुआ था, इसमें एक झोपड़ी थी जिसे बाबूलाल के वंशजों ने तहस नहस कर दिया था. इसबीच नोनी के पति का भी देहांत हो गया. अब वह अपने जमीन पर कब्जा करना चाहती है, तो बाबूलाल लोहार उसे अपना बताकर कब्जा करने पर तुला है. कई बार नोनी के साथ मारपीट भी की है. नोनी मुझसे मदद मांगने पहुंची थी इसी नाते मैं उसे सहयोग करने गया था. उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है. इधर बाबू लोहार ने उपायुक्त से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि उपायुक्त ने सीओ को जांच के आदेश दिए हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur