उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती जमशेदपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक सह होली मिलन समारोह आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र 7th फेस स्थित हिमालय इंटरप्राइजेज परिसर में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट और कुछ जगह बिना स्ट्रीट लाइट के बिल मिलने एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क के अधूरे निर्माण एवं मरम्मत के गुणवत्ता से उत्पन्न परेशानियों पर चर्चा हुई. जहां उद्योग निदेशक, उद्योग सचिव एवं जियाडा के रीजनल डायरेक्टर से मिलकर उनके संज्ञान में लाने पर सहमति बनी. वहीं झारखंड राज्य में नई औद्योगिक नीति लागू होने के पूर्व रांची की बैठक में जो महत्वपूर्ण सुझाव संगठन द्वारा दी गई उसे कार्य समिति के समक्ष बताया गया. जिसमें प्रमुखता से छोटे प्लॉटों के आबंटन पर बिडिंग की प्रक्रिया को समाप्त करना, रेलवे एवं अन्य बड़े औद्योगिक उपक्रम को लाने के लिए औद्योगिक पॉलिसी में प्रावधान रखने पर जोर देने की बात रखी गई. इसके अलावा 25 अप्रैल को संगठन का स्थापना दिवस मनाने और अप्रैल माह में सदस्यता अभियान पर जोर देने पर सहमति बनी. बैठक के उपरांत सभी सदस्यों द्वारा होली मिलन पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी सहयोग एवं संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष हंसराज जैन, निवर्तमान जिला अध्यक्ष रूपेश कतरियार, जिला महासचिव समीर सिंह, कोषाध्यक्ष एस के झा, जिला उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, विनय सिंह अमलेश झा, जिला सचिव राजीव शुक्ला, सौरभ चौधरी, अमृत राही, पंकज कुमार, उदय सिंह, मनोज कुमार, अखिलेश्वर राय, चंद्र भूषण सिंह, नंदन सिन्हा, रवि सराओगी, राकेश सिंह, सैकत घोष, सौरव दास, विकास चंद्र, नीरू सिंह के अलावा नए उद्यमी के रूप में मनमोहन सिंह राजपूत भी उपस्थित थे जिनको सदस्य बनाने की घोषणा की गई. मनमोहन सिंह का अपना न्यूज पोर्टल है, जो एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार से निबंधित है.


