जमशेदपुर: देश के सबसे बड़े लघु उद्यमियों के संगठन और आरएसएस से सम्बध्द उद्यमी संगठन के जमशेदपुर इकाई के अस्तित्व पर संकट के बदले गहरा गए हैं. रविवार को प्रांतीय बैठक की सूचना नहीं मिलने पर लघु उद्योग भारती की पूर्वी सिंहभूम कमेटी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष अमलेश झा, उपाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, महासचिव राजेश्वर जायसवाल और कोषाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने अपना- अपना इस्तीफा ई
मेल से प्रदेश अध्यक्ष विजय छापड़िया को भेजा है.
बता दें कि लघु उद्योग भारती की पूर्वी सिंहभूम ईकाई में 70 सक्रिय सदस्य हैं, जो लगातार 2 बार से अमलेश झा को अपना अध्यक्ष चुने थे. इस्तीफे की वजह बताते हुए अमलेश झा ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों से प्रदेश नेतृत्व निष्क्रिय हो गया था. जबकि संगठन का उद्देश्य राष्ट्र हित और उद्योग हित है. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्षों में उद्योग हित में सकारात्मक विचार, आवश्यक दिशा- निर्देश, उद्योग उन्मुख कार्यक्रम का घोर अभाव देखा जा रहा था. बता दें कि प्रदेश कमेटी की इसी कार्यशैली से खफा होकर पिछले साल दिसंबर में सरायकेला के उद्यमियों ने संगठन से अलग हटकर इसरो इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन) नामक नया संगठन बना लिया है जिसमें वर्षों से संगठन से जुड़े वरिष्ठ उद्यमी शामिल हैं.
बताया जाता है कि रविवार को आदित्यपुर के किसी होटल में लघु उद्योग भारतीय की प्रांतीय कमेटी की बैठक बुलाई गई थी जिससे पूर्वी सिंहभूम कमेटी को अलग रखा गया था. इसी वजह से स्वयं को उपेक्षित समझते हुए यहां की पूरी कमेटी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.