एक तरफ झारखंड सरकार 2022 तक सभी घरों में पाइपलाइन से जलापूर्ति का दावा करती है. वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भुईयाडीह स्थित नंद नगर के लोग पिछले 4 सालों से पाइप लाइन के जरिए पानी के लिए इंतजार में बैठे हैं.
वैसे इनकी नाराजगी सरकार से नहीं, बल्कि टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई जुस्को से है. आपको बता दें, कि जुस्को द्वारा 4 साल पूर्व बस्ती का सर्वे कर यहां के लोगों से पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति का दावा किया गया था, और इनसे शुल्क भी लिया गया था. लेकिन अब तक इनके घरों में पानी तो दूर पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू नहीं किया जा सका है. इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल वाटर पंप के समीप हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को शांत कराने के प्रयास में जुटी रही. हालांकि अब तक महिलाओं का प्रदर्शन जारी है.
Exploring world