आज से जमशेदपुर के 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है. इसके लिए जमशेदपुर शहरी में 8 और ग्रामीण इलाकों में 10 स्थायी केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन 20 हजार स्कूली छात्रों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अलावा जमशेदपुर वैसे स्कूल जहां से 20 छात्रों का स्लॉट दिया जाएगा वहां मोबाइल वैन के जरिए बच्चों को वैक्सीनेट किया जाएगा. पहले दिन एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में वैक्सीन लेने पहुंचे बच्चों ने वैक्सीन लेने के बाद खुद को सहज बताया, और कहा सरकार की यह अच्छी पहल है. बच्चों ने 15 से 18 आयु वर्ग के योग्य लाभार्थियों से वैक्सीन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीन लेने की अपील की.
विज्ञापन
विज्ञापन