चक्रधरपुर: रविवार को कुड़मी भवन राखा, चक्रधरपुर में आदिवासी कुड़मी समाज चक्रधरपुर प्रखंड इकाई ने वीर शहीद शक्तिनाथ महतो के 44 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं बारी- बारी से उपस्थित समाजसेवियों ने पुष्पर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद शक्तिनाथ महतो के बलिदान को याद किया गया. आदिवासी कुड़मी समाज के पूर्व जिला सचिव सह झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि संजीव महतो ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघर्ष करने वालों को हमेशा अंगारों पर ही चलना पड़ता है. उन्होंने शोषण के खिलाफ संघर्ष की आवाज बुलंद करते हुए शहादत को चूम लिया. इस मौके पर युवा मोर्चा जिला सचिव चंदन महतो, मीडिया प्रभारी रोशन महतो, जितेंद्र महतो, श्यामलाल महतो, विनोद महतो, राज महतो आदि उपस्थित रहे.


