सोनुवा: प्रखंड के बेगुना गांव के राकेश प्रमाणिक के 14 वर्षीय पुत्र सुशांत प्रमाणिक हृदय रोग से पीडित है. करोना महामारी राकेश प्रमाणिक का धंधा बन्द रहने तथा बच्चे के बीमारी के इलाज मे जो जमा पूंजी था खत्म हो चूका है. ऐसे समय मे सुशांत के बीमारी की जानकारी राजेश प्रधान ने सुमिता होता फाउण्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता को दिया. सदानन्द होता समाजसेवी यशपाल महतो एवं राजेश प्रधान सुशांत प्रमाणिक को देखने बेगुना गांव उसके घर पहुंचे. सुशांत के पिता राकेश प्रमाणिक बेटे के इलाज के लिए बडबील सैलून को भी बन्द कर दिया. सदानन्द होता ने कहा कि मैं स्वंय सुशांत को लेकर दिसंबर महीने मे रायपुर स्थित सत्यसाई संजीवनी अस्पताल जाऊंगा. जहां जांच एवं इलाज निःशुल्क कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि कोल्हान प्रमडंल मे हृदय रोग से पीडित कोई भी बच्चा है, तो उन्हें भी सुशांत के साथ ले जाकर इलाज कराया जायेगा.

