कांड्रा: मेसर्स अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर से कांड्रा के पालुबेड़ा स्थित स्कूल मैदान में शनिवार को सरायकेला के एडीसी सुबोध कुमार की अध्यक्षता में कंपनी विस्तार को लेकर जनसुनवाई संपन्न हुई। इसमें कंपनी प्रबंधन के पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण शामिल हुए।
देखें video
एडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड की जनसुनवाई सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्रबंधन एवं ग्रामीणों की जो बात सामने आई है उसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी। इसके बाद विस्तारीकरण पर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी।
देखें video क्या कहा एडीसी ने
सुबोध कुमार (एडीसी)
वहीं अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर बालाराम कृष्णा ने कहा प्रबंधन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के साथ ही प्लांट को प्रदूषण मुक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आधुनिक की तकनीक लगाई है। जो प्रबंधन काम कर रही है वह केवल प्रदूषण मुक्त करने के लिए अभी तक छ: से सात करोड़ खर्च कर चुकी है। इसलिए प्रदूषण विभाग को आश्वासन देता हूं कि वर्तमान में प्रदूषण मुक्त है और भविष्य में भी प्रदूषण मुक्त रहेगी। उन्होंने सीएसआर के तहत प्रबंधन का सामाजिक कार्यों में योगदान पर प्रकाश डाला । साथ ही कंपनी में रोजगार एवं प्रबंधन के द्वारा क्षेत्र का विकास में योगदान पर भी विस्तार रूप से चर्चा किया।
देखें video क्या कहा सीईओ ने
बालाराम कृष्णा (सीईओ)
इस मौके पर झारखंड प्रदूषण विभाग के संजय श्रीवास्तव और जितेंद्र कुमार सिंह और गम्हरिया के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, आदित्यपुर सर्किल प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी सहित स्थानीय कंपनी के बसंत कुमार, अमित रंजन सिन्हा, तेजपाल सिंह उपस्थित थे।
जन सुनवाई में प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अपनी बात रखी जिसमें जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी देवी, बुरूडीह पंचायत मुखिया सोखेन हेंब्रम, समाजसेवी राम महतो, रापचा पूर्व मुखिया जवाहर लाल माहली, कांग्रेस नेता प्रकाश कुमार राजू, कांड्रा पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, पालुबेडां ग्राम प्रधान धरमू माझी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि साहू, अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड के विस्थापित प्रभावित समिति के सदस्य मनोज महतो, केशव महतो, रामाकांत महतो, विनय महतो, ग्राम प्रधान नरेंद्र महतो, भाजपा नेता गणेश माहली, अमित सिंहदेव, झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, और काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
पूरे कार्यक्रम में मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल निरीक्षक मनोज सिंह, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार एवं पुलिस बल तैनात थे।