जमशेदपुर : झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकालत की. इस अवसर पर कुणाल ने राष्ट्रपति के समझ जमशेदपुर से जुड़ी कई समस्याओं को रखा और उसके समाधान का अनुरोध किया. राष्ट्रपति ने आश्वस्त किया की वे सभी विषयों पर भी विचार करेंगी व जल्द ही विभागीय मंत्रियों से समाधान हेतु मंत्रणा करेंगी.
कुणाल षाडंगी ने राष्ट्रपति के समक्ष जमशेदपुर में हवाई सेवा की मांग की. उन्होंने कहा कि छोटे हवाई जहाज़ों का परिचालन कोलकाता व भूवनेश्वर तक शुरू हुआ है लेकिन देश के अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ने की सेवा अब तक नहीं हो पाई है. झारखंड सरकार की उदासीनता के कारण वर्षों से विभागीय स्तर पर सिर्फ़ काग़ज़ी बातें हो रही है. अब धालभूमगढ, जमशेदपुर या जहाँ भी तकनीकी स्तर पर विभागीय स्वीकृति मिल पाए वहाँ स्थल चयन पर अंतिम निर्णय शीघ्र की जाये जिससे धरातल पर काम शुरू होना चाहिए.
कुणाल षाडंगी ने राष्ट्रपति महोदया से आग्रह किया कि जमशेदपुर जैसे औद्योगिक शहर को एक बेहतर सुपर स्पेशियालीटि चिकित्सा संस्थान की अत्यंत जरूरत है. पूरा शहर टीएमएच के भरोसे है. उड़ीसा के बालासोर की तर्ज़ पर एम्स का सैटेलाइट सेंटर जमशेदपुर में जल्द खोली जाए क्योंकि भूवऩेश्वर और देवघर के एम्स की दूरी जमशेदपुर से काफ़ी ज़्यादा है.
स्कूलों से बारहवीं की पढ़ाई के बाद बड़ी तादाद में छात्र छात्राओं का पलायन होती है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सिंहभूम के स्वतंत्रता सेनानी जगू दीवान, राजा अर्जुन सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करते हुए यहाँ केंद्रीय विश्व विद्यालय की स्थापना की जानी चाहिए ताकि जिले के छात्र छात्राओं के पलायन पर रोक लगे और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा मिल सके। इससे जमशेदपुर सहित कोल्हान के छात्र लाभांवित हो सकेंगे. जमशेदपुर में आर्चरी व फुटबॉल की संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय फुटबॉल व आर्चरी एकाडेमी की स्थापना करने की मांग भी कुणाल षाडंगी ने उठाया.
झारखंड के अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना से ईलाज बंद है. पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने राष्ट्रपति से मुलाकात के क्रम में उनके संज्ञान में लाया और उचित हस्तक्षेप का निवेदन किया. उन्हें बताया की राज्य सरकार ने बीमा कंपनियों को प्रीमियम राशि का भुगतान नहीं किया है. वित्तीय घाटा एवं लंबे समय से भुगतान लंबित रहने के कारण संबद्ध अस्पतालों ने ईलाज बंद कर दिया है. झारखंड सरकार इस दिशा में संवेदनशील नहीं है जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के हितार्थ महत्वकांशी योजना प्रभावित हो रही है. राष्ट्रपति महोदया ने आश्वस्त किया की संबंधित सरकार एवं विभागों को उचित निर्देश देंगी.
कुणाल षाडंगी ने राष्ट्रपति महोदया को बताया की अन्य प्रदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को लंबे समय से छात्रवृत्ति की राशि भुगतान नहीं की जा रही है. इस अघोषित रोक के कारण क्या हो सकते हैं समझ से परे है. झारखंडी छात्रों की उच्च शिक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है. कुणाल ने राष्ट्रपति महोदया से उचित संज्ञान लेने का आग्रह किया.
कुणाल ने राष्ट्रपति महोदया से चाकुलिया बढामारा रेलवे लाईन परियोजना को जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया. इससे बहरागोड़ा रेलवे के मानचित्र पर स्थापित होगा. राष्ट्रपति महोदया ने कहा कि मैने रेलवे मंत्री से इस विषय पर चर्चा की है. उन्होंने आश्वस्त किया कि चाकुलिया बडामारा, बांगरीपोसी गुरूमईसानी, बादामपहाड से केऊंझर के बीच रेलवे लाईन बिछाने हेतु कार्य का प्रस्ताव दिसंबर तक कैबिनेट की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव चली जायेगी. विदित हो की पिछली मुलाकात में चाकुलिया बढ़ामारा रेलवे लाईन शुरुआत कराने संबंधित निवेदन राष्ट्रपति महोदया से किया था। तब भी उन्होंने इसपर हस्तक्षेप का भरोसा दिया था. कुणाल ने राष्ट्रपति महोदया के प्रति आभार जताया और कहा की इस रेलवे लाईन की शुरुआत से बहरागोड़ा रेलवे की मानचित्र पर स्थापित होगा.
कुणाल षाडंगी ने कहा कि उत्पीड़न से जुड़े नियमों को ज़्यादा तर्कसंगत और संतुलित बनाने की आवश्यकता है. महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हो लेकिन साथ ही साथ कोई महिला इसका ग़लत फ़ायदा नहीं उठाए यह भी सुनिश्चित हो. वैवाहिक विवादों में फँसे लाखों पिताओं को सालों से अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. दहेज प्रताड़ना का ग़लत इस्तेमाल करके प्रति वर्ष लाखों गिरफ़्तारियाँ हो रही है. 2022 में 1,18,979 पुरूषों ने आत्महत्या की जिसमें 30% से ज़्यादा लोगों ने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की. केद्र मे व सभी राज्यों में पुरूष कमीशन जैसी संस्थागत व्यवस्था बनाने पर विचार हो.