जमशेदपुर (Rajan)
भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. शुक्रवार को दिल्ली राजभवन में हुई मुलाकात में कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड की कई समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. इस दौरान कुणाल ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को राष्ट्रीय अवकाश दिवस के रूप में अधिसूचित किया जाए.
करोड़ों भारतीयों की आस्था का पर्व रथ यात्रा सिर्फ़ उड़ीसा ही नहीं बल्कि पूरे देश में और विदेशों में रहने वाले भारतीयों द्वारा भी मनायी जाती है.
उन्होंने राष्ट्रपति से राज्य में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार और हिंसा की घटनाओं पर संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाई करवाने का आग्रह किया. कुणाल ने बताया कि सरकार विधि व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से फेल है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का पद दो साल से ख़ाली है. कई थानों में महिला कोषांग पूरी तरह से ठप हैं, जिससे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक़ों में महिलाओं से जुड़े उत्पीडन के मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने राष्ट्रपति से इस विषय पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया.
इसके अतिरिक्त, कुणाल षाड़ंगी ने राष्ट्रपति से चाकुलिया बुड़ामारा रेलवे लाईन परियोजना को जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया. इससे बहरागोड़ा रेलवे के मानचित्र पर स्थापित होगा. राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने रेलवे मंत्री से इस विषय पर चर्चा की है.
उड़ीसा सरकार इस परियोजना के लिए ज़मीन देने को तैयार हो गई है. झारखंड सरकार से ज़मीन मिलने के साथ ही योजना धरातल पर उतर सकेगी. कुणाल ने महामहिम को झारखंड आने का न्योता भी दिया, जिसपर उन्होंने बहुत जल्द झारखंड आने का आश्वासन दिया. कुणाल षाड़ंगी ने राष्ट्रपति को ओडिया पर्व नुआ खाई की भी शुभकामनाएं दी.