कुकड़ू (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के बाकारकुड़ी गांव में व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए वार्ड सदस्य के आंगन के पास चापाकल लगाने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. दो चापाकल एक जलमिनार रहने के बावजूद वार्ड सदस्य कार्तिक प्रामाणिक के घर के पास चापाकल का बोरिंग कराने के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद देखे गए.
ग्रामीणों ने चापाकल के लिए बोरिंग सार्वजनिक स्थल पर करने की मांग की, मगर वे नहीं माने. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य कार्तिक प्रामाणिक के घर के पास पहले से ही चालू अवस्था में तीन- तीन चापाकल लगा हुआ है, एवं एक जल मीनार भी है. ग्रामीणों ने बताया कि जब सभी चापाकल चालु हालत में है, तो किसी के घर के पास पुनः चापाकल देना अन्याय है.
बताया गया कि वहीं पर जलमीनार भी है. कहा कि गांव के अन्य स्थानों में जहां चापाकल आदि की व्यवस्था नहीं है वैसे सार्वजनिक स्थान पर चापाकल लगाना चाहिए. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीडीओ राकेश गोप को आवेदन देकर बोरिंग कार्य बंद करने एवं अन्य सार्वजनिक स्थान पर चापाकल लगाने की मांग की गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पीएचईडी विभाग हो या प्रखंड हो जहां से भी ऐसा व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है, उस पर कुछ कारवाई नहीं होता है तो हम ग्रामीण आंदोलन भी करने के लिए तैयार हैं.
मौके पर ग्राम प्रधान रविन्द्र नाथ प्रामाणिक, बांसुरी , इन्द्रजीत प्रामाणिक, मनीला सिंह मुण्डा,कांतो, कृष्ण,शिवराम, ललीता प्रामाणिक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.