कुकड़ू (Bidhyut Mahato) सोमवार को सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू पंचायत भवन में उद्योगिनी द्वारा तेजस्विनी समूह की महिलाओं एवं किशोरियों को एक दिवसीय कौशल प्रशिक्षण दिया गया.
उद्योगिनी के डीपीएम भूपेश कुमार ने बताया कि तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा तेजस्विनी परियोजना चलाई जा रही है. जिसके तहत आज कुकडु प्रखंड क्षेत्र के किशोरियों एवं महिलाओं को व्यपारिक व व्यवसायिक परिशिक्षण दिया जाना है. जिसके तहत तेजस्विनी संस्था द्वारा परियोजना से जुड़े 14 से 24 आयु वर्ग के किशोरी एवं युवा महिलाओं को प्रशिक्षण हेतु काउंसिलिंग किया गया.
डीपीएम भूपेश कुमार बताया कि इन्हें मशरूम, बकरी पालन, बतख पालन आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. मौके पर बीसी अजय गोप, फील्ड कॉर्डिनेटर संतोष साहू, फील्ड कॉर्डिनेटर सुभाष महतो सभी सीसी एवम कुकडु प्रखंड के तेजस्विनी कर्मी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे.
Exploring world