कुकड़ू (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय झिमड़ी, +2 उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, उच्च विद्यालय शिरूम, राज्यकीयकृत + 2 उच्च विद्यालय तिरुलडीह आदि स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया गया.
स्कूली बच्चों ने नृत्य, गाना, भाषण, सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए. बच्चों ने संथाली, नागपुरी, बंगाली, सहित कई संगीतों में नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं बच्चों ने अपने गुरूओं को शॉल- माला व कई तरह के भेंट देकर सम्मानित किया. वहीं प्रधान शिक्षिका उर्मिला कुमारी ने बच्चों को गुरू- शिष्य परंपरा को बरकरार रखने व हर क्षेत्र में सफलता के लिए आदर्श शिष्य बनकर पढ़ाई करने की अपील की.
मौके पर सहायक शिक्षक बंकिम चंद्र बेरा, अनिता नीलम बरुवा, जगदीश हेंब्रम, निखिल चंद्र, सिमल मुर्मू, मो रहिद अनवर , द्विप्ति बरजो, माणिक महतो, भूतनाथ महतो, उमापद कुईरी, बिपत्तरण मंडल, महेंद्र सिंह मुंडा सहित स्कूल के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन