कुकड़ू: ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के बाबुडीह राजपरिवार के सदस्य कल्याण चंद्र सिंह ने तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार से औपचारिक मुलाक़ात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया. उन्होंने ईद, रामनवमी एवं सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रभारी को बधाई दी.


विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व त्योहार या क्षेत्र के विधि- व्यवस्था को बनाये रखने में प्रशासन का अहम योगदान रहता है. साथ ही क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में हर संभव मदद देने की बात कही. थाना प्रभारी ने कहा कि आपसी प्रेम सोहार्द व शांति व्यवस्था कायम रखने में सभी के सहयोग की जरूरत है.

विज्ञापन