तिरुलडीह (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना परिसर में इंडो- नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर रवाना कराया गया. तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार की अगुआई में समाजसेवी वह ग्रामीणों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए देश का सम्मान रखते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वचन दिया.
वहीं मुंह मीठा कराकर खिलाड़ियों को रवाना कराया गया. मालूम हो कि नेपाल के पोखरा में यह चैंपियनशिप 6 दिसंबर से 9 दिसम्बर तक आयोजित होगी. इससे संबंधित जानकारी देते हुए टीम कोच लक्ष्मण महतो ने बताया कि पुष्पा सिंह मुंडा (10किमी दौड़), बिरसा मुंडा (10किमी दौड़), सरिता महतो (3किमी दौड़), एमडी हासिम हुसैन (3 किमी दौंड़) ने मथुरा, उत्तर प्रदेश में हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता से इन खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि इस खेल से एशियन गेम के लिए क्वालीफाई मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरायकेला- खरसावां जिला कि ओर से ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के ये सभी खिलाड़ी इंडो- नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रतिनिधत्व करेंगे.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड सहित देश का भी नाम रोशन करेंगे. मौके पर तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार एएसआइ रंजीत प्रसाद, समाजसेवी सुनील कुमार महतो, निरंजन महतो, अशोक महतो, कमल मुंडा आदि उपस्थित थे.