कुकड़ू (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह रेलवे स्टेशन से झारखंड बालक एवं बालिकाओं का 22 सदस्यीय टीम 41 वें सब जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुआ.
विज्ञापन
एसोशिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने तिरूलडीह स्टेशन से खिलाड़ियों को रवाना किया. झारखंड शूटिंगबॉल एसोशिएशन के सचिव चंदन कुमार सिंह ने बताया कि 2 से 4 सितंबर तक बोधगया बिहार में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सरायकेला जिले से 12 बालिका एवं 8 बालक झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. झारखंड शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सचिव चंदन कुमार सिंह, अमलेश कुमार (हेड कोच), बलराम कुमार तांती (कोच) , प्रेमाशीष महतो (मेनेजर) टीम के साथ रवाना हुए. मौके पर शिक्षक लक्ष्मण महतो, दामोदर जामुदा एवं अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन