चांडिल/ Manoj Swarnkar आदिवासी कुड़मी समाज के तत्वावधान में कुकड़ु प्रखण्ड के सिरुम स्थित शिव मंदिर भवन में शिक्षाविद निरंजन महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो ने किया.
इस दौरान भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो के 285 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आगामी 21 मार्च को गोपाल (रीगल) मैदान जमशेदपुर में आयोजित होने वाले विशाल महाजुटान को सफल बनाने को लेकर एक तैयारी बैठक किया गया. साथ ही हजारों की संख्या में वहां पहुंचने की रणनीति तैयार की गई.
इस महाजुटान में मुख्य रूप से जयंती के दौरान झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में रहने वाले आदिवासी कुड़मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और संसद भवन में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा स्थापित करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. मौके पर समाजसेवी सुनील कुमार महतो, अनुप महतो, अशोक पुनअरिआर, गुणधाम मुतरुआर, सुनील चन्द्र महतो, बादल महतो, जितेन महतो, नकुल महतो, आशिष महतो, कलेश्वर काड़ुआर, दिलीप कुमार चिलबिंधा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.