ईचागढ़: ( Manoj Swarnkar)सरायकेला जिले के कुकड़ू प्रखंड के कुकड़ू स्वास्थ्य उपकेंद्र में शनिवार को ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो मौजूद रहीं.


इस अवसर पर विधायक ने स्टालों का मुआयना भी किया. स्वास्थ्य मेला में टीबी, मलेरिया, सर्दी- खांसी, उच्च रक्तचाप, शुगर, महिला संबोधित रोगों सहित कुल 15 स्टॉल लगाया गया. शिविर में स्वास्थ्य जांच, खून जांच, प्रेशर जांच से लेकर कई तरह के जांच किए गए. साथ ही मरीजों को मुफ्त दवा भी दिया गया. शिविर में होमियोपैथी, आयुष, एलोपैथी व योगा आदि पद्धति के ईलाज हेतु स्टॉल लगाए गए, जिसमें जरूरत के हिसाब से मरीजों ने अपने स्वास्थ्य के हिसाब से जांच कराएं.
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार मांझी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में 15 स्टाल लगाया गया, जिसमें मरीजों का रजिस्ट्रेशन आंख, बुखार, प्रेशर, शुगर आदि का जांच व मुफ्त दवा वितरण किया गया. मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष शक्ति महतो, इन्द्रजीत महतो, नवकिशोर, शमशेर अली आदि उपस्थित थे.
