कुकड़ू: प्रखंड के हैंसालौंग गांव में ग्रामीणों तथा किसानों ने सिंचाई सुविधा को लेकर बैठक की. इस दौरान हैंसालोंग गांव के प्रत्येक खेत की सिंचाई व्यवस्था तथा किसानों के उन्नति के लिए चर्चा हुई. उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो मौजूद रहे.
इस दौरान हरेलाल महतो ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचे, इससे किसानों को सालभर खेती करने का अवसर मिलेगा. हरेलाल महतो ने कहा कि सिंचाई सुविधा नहीं होने के बाद किसानों को खेती करने में परेशानी होती हैं. यदि खेतों में सिंचाई सुविधा होगी तो किसानों की आमदनी बढ़ेगी, जिससे किसानों में खुशहाली आएगी.
उन्होंने कहा कि फिलहाल हैंसालोंग गांव को कृषि मॉडल के रूप में विकसित करने का प्रयास करेंगे. यहां सफलता मिलने के बाद विधानसभा के प्रत्येक गांव में इस मॉडल को लागू कराने का प्रयास किया जाएगा.
बैठक के उपरांत हरेलाल महतो की अगुवाई में किसानों ने खेतों का निरीक्षण किया. वहीं, डैम के पानी से सिंचाई सुविधा सृजन के संभावनाओं को तलाशा. इस दौरान डैम के पानी से सभी खेतों तक पानी पहुंचाने को लेकर रणनीति बनी. ग्रामीणों ने कहा यदि हमारे खेतों में सिंचाई की सुविधा होगी तो सालभर धान, गेंहू, सब्जी इत्यादि फसल हो सकता है. इस मौके पर बादल महतो, अरुण महतो, दुर्योधन गोप, ऋषिकेश महतो, शिवनाथ महतो, बुद्धदेव बनर्जी, सुनील महतो, दया गोराई आदि मौजूद थे.