कुकड़ू (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के ओड़िया पंचायत क्षेत्र के खराब सोलर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्य सेफाली दत्ता एवं समाजसेवी गौरांग दत्ता ने मंगलवार को बीडीओ राकेश कुमार गोप को ज्ञापन सौपा.

ज्ञापन में कहा गया है कि ओड़िया पंचायत में लगाया गया सोलर चालित स्ट्रीट लाइट खराब हो गया है. कहा गया है कि क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. बिजली भी अनियमित आपूर्ति किया जा रहा है. श्रीमती दत्ता ने कहा कि 90% सोलर स्ट्रीट लाइट खराब पड़े है. वर्तमान में सोलार लाइट खराब होने से गांव के बुजुर्ग लोगों को रात के अंधेरे में बहुत परेशानियों के सामना करना पड़ता है. साथ ही हाथियों का भी प्रकोप चल रहा. उन्होंने कहा कि बिजली भी रात को काट दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि बीडीओ ने आश्वासन दिया है कि लाइटों का जल्द ही मरम्मत कराया जाएगा. इस अवसर पर कुकडू प्रखंड प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, मलखान दे, मोनज पाल, राजवीर गांगुली, बबलू प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.
