कुकड़ु (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह पंचायत सचिवालय में शनिवार को सीएफटी टीम द्वारा मनरेगा योजना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों, मनरेगा कर्मियों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक किया गया. बैठक में मनरेगा योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व शत- प्रतिशत मजदूरों को कार्य देने व गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने को लेकर कार्य पारदर्शिता हेतु सभी मनरेगा योजनाओं को डीजीटल एंट्री के लिए जानकारी दिया गया.

वहीं बीपीओ व सीएफटी टीम के पदाधिकारियों द्वारा कार्य प्रगति हेतु ग्रामसभा के माध्यम से मनरेगा मेट का चयन करने की जानकारी दी गई. वहीं हर वार्ड में चार महिला मेट का चयन ग्राम प्रधानों को ग्राम सभा कर चयन करने के संबंध में बताया गया. वहीं पंचायत कर्मियों को मनरेगा योजनाओं के सभी दस्तावेजों को आनलाइन करने संबंधी जानकारी दी गई. वहीं पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव व ब्लॉक जीआईएस कोडिनेटर पारस कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों में बैठक कर पंचायत प्रतिनिधियों, मनरेगा कर्मियों , ग्राम प्रधानों को सीएफटी के बारे में जानकारी दिया जा रहा है.
बताया गया कि सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार मनरेगा को सम्पूर्ण डीजीटल करने, महिला मेट ग्राम सभा के माध्यम से चयनित करने आदि के संबंध में बताया जा रहा है. कहा कि मनरेगा योजना का संचालन के साथ ही अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने व शत- प्रतिशत पंजीकृत मजदूरों को काम देने को और अधिक पारदर्शी करने के उद्देश्य से मनरेगा योजना में काफी बदलाव किया गया है, जिसकी जानकारी साझा की गई.
