तिरुलडीह: सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के विप्लबी किशोर संघ कुदा तिरूलडीह मैदान में सोमवार को विराट टुसु मेला, झुमर संगीत व मुर्गा लड़ाई का आयोजन किया गया. मेला में हजारों हजार की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
वहीं करीब 50 फीट का टुसु चौडल मेला का मुख्य आकर्षक रहा. उड़ीसा के झुमर सम्राट दिपक महतो एवं पार्टी के झुमर संगीत व नृत्य से मेला में चार चांद लगा दिया. दर्शक झुमर गीत पर जमकर झूमे.
झुमर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं मेला में दर्शकों ने टुसु, झुमर नृत्य व मुर्गा पाड़ा का एक साथ लुत्फ उठाया. मेला में दर्जनों चौडल नुमा टुसु के साथ नाचते- गाते खुशी मनाते गाजे बाजे के साथ मेला का शोभा बढ़ाते लोग देखे गए.
झुमर नृत्य में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने भी मांदर बजाकर लोगों को खूब झुमाया. वहीं मंच से प्रतिवर्ष मेला लगाने की घोषणा की गयी. वहीं मेला कमेटी द्वारा उत्कृष्ट टुसुओं को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार 7 हजार , द्वितीय पुरस्कार 5 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 3 हजार रुपए और बाकी सभी टुसुओ को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.
वहीं मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय ने कहा इस आधुनिकता की दौड़ में हम अपनी विरासत की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संस्कृति ही हमारी पहचान है और इसे बचाए रखने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. मौके पर मंच को पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव, छात्र नेता विकास ठाकुर, मुखिया रामबालक सिंह मुण्डा सहित कईयों ने संबोधित किया.
Reporter for Industrial Area Adityapur