सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को माओवादियों द्वारा आहूत झारखंड बंदी का मिलाजुला असर देखा गया.
मिलन चौक, डुमटांढ मोड़ आदि जगहों मे सड़कें सुनसान रहीं. सभी दुकानें, ढाबे, टी स्टॉल तक बंद रहे. बैंक ऑफ इंडिया मिलन चौक शाखा भी बंद रही. सिल्ली- रांगामाटी सङ़क पर एक दो माल वाहक चलते देखे गए. वहीं ईचागढ़ वस्ती, टीकर, कुकड़ू, तिरूलडीह डेली मार्केट में बंद का कोई असर नहीं देखा गया. तिरूलडीह रेलवे स्टेशनों मे बंद का कोई असर नहीं दिखा.
दुकाने अन्य दिनों की तरह खुले रहे. सङ़को मे जहां- तहां पुलिस कर्मी गस्ती करते देखे गए. पुलिस बंद को लेकर मुस्तैदी के साथ चौक चौराहों मे चहल कदमी करते देखे गए.
विज्ञापन
मालूम हो कि माओवादी नेता अरूण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कंचन दा की गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल में माओवादियों द्वारा बंद का एलान किया गया है.
विज्ञापन