तिरुलडीह (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में थाना प्रभारी रितेश कुमार व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ झंडोत्तोलन को लेकर चर्चा किया गया.
झंडोत्तोलन के लिए समय का निर्धारण किया गया. झंडोत्तोलन के समय पुलिस प्रशासन मुख्य जगहों पर पहुंच पाए इसको देखते हुए समय का निर्धारण किया गया. वहीं सभी पंचायत सचिवालयों में समय पर झंडोत्तोलन हो इसपर भी मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ चर्चा किया गया.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गोप ने सभी विभागीय पदाधिकारियों व पंचायत सचिवों को अपने- अपने दफ्तर व पंचायत सचिवालयों में समय पर झंडोत्तोलन करने की तैयारी करने का निर्देश दिया. वहीं समय का निर्धारण करते हुए प्रखंड कार्यालय में 9:00 बजे, तिरूलडीह थाने में 10: 00 बजे, उप स्वास्थ्य केन्द्र तिरूलडीह 9: 45, कुकड़ु पंचायत भवन में 8: 00 बजे, लैम्पस में 8: 30 बजे सहित सभी पंचायत सचिवालयों में सुबह 8: 00 से 10: 30 बजे निर्धारित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गोप ने बताया कि 26 जनवरी को झंडे को लेकर समय निर्धारित करने के लिए बैठक कर समय निर्धारित किया गया. मौके पर प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, बीडीओ राकेश गोप, थाना प्रभारी रितेश कुमार, पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे.