चांडिल (Manoj Swarnkar) शुक्रवार को सरायकेला जिले के कुकड़ू प्रखंड परिसर में ईचागढ़ विधायक सविता महतो व जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो की उपस्थिति में भू- अर्जन द्वारा कैम्प लगाया गया.
इस दौरान आदरडीह से मिलन चौक सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण किए गए जमीन के अधिकांश रैयतों को नोटिस नहीं मिलने व रैयतदारों को मुआवजा के संबंध में जानकारी भी सही ढंग से प्राप्त नहीं होने की शिकायत पर भू- अर्जन कार्यालय द्वारा शिविर लगाकर प्रभावित गांवों के प्रति रैयतों को चिन्हित कर नोटिस तामिल किया जा रहा है. शिविर लगाकर कुकड़ू प्रखंड के अधिग्रहित जमीन का सभी रैयतों को खतियान, हाल रसीद, वंशावली, बैंक खाता, आधार, वोटर आइडी आदि के साथ स्वयं उपस्थित होकर मुआवजा का कोरम पूरा करने के साथ ही रैयतों का किसी भी तरह का शिकायत या फरियाद का मुआवजा हेतु निपटारे पर उचित कदम उठाया जा रहा है. वहीं भू- अर्जन विभाग के द्वारा मौजा के हिसाब से अलग- अलग दरों से भुगतान का लिस्ट भी टांगा गया. वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि भू- अर्जन के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमे शनिवार को भी मुआवजा संबंधी मामले का निपटारा किया जाएगा. मालूम हो कि उक्त कैम्प चार से लेकर आठ अगस्त तक चलेगा. मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, बीडीओ राकेश गोप, झामुमो नेता सुनील महतो, इन्द्र महतो, बीस सुत्री अध्यक्ष शक्ति महतो, नंवकिशोर हांसदा, कृतिवास महतो, शमशेर अली, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.