चांडिल/ Sumangal Kundu शनिवार को कुकडु प्रखंड के डाटम में ईचागढ़ विधयक सबिता महतो ने 55 करोड़ की लागत से बननेवाले जलमीनार का विधायक सबिता महतो ने शिलान्यास किया. वहीं विधायक सबिता महतो ने बताया कि इस जलापूर्ति योजना के पूरा हो जाने से प्रखंड के तिरूलडीह, चौड़ा, लेटेमदा, सिरूम, पारगामा, ईचडीह, सहित कुल 6 पंचायतो के हर घर के हर परिवार को पेयजल मिलेगा जिससे ग्रामीण महिलाओं को पेयजल के लिए बाहर जाना नही पड़ेगा.
वहीं विधायक सबिता महतो ने कहा कि लंबे समय के प्रयास से इस जलमीनार को धरातल पर लाया गया. वहीं विधायक सबिता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का इस योजना के लिए आभार जताया. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को पेयजल उपलब्ध हो पायेगा. उन्होंने आगे बताया कि इससे पूर्व कुकडु प्रखंड के सपादा में भी पेयजलापूर्ति योजना कार्य लगभग समाप्ति की और है. डाटम योजना से पूरे कुकडु प्रखंड में घर- घर जलापूर्ति योजना का लक्ष्य पूर्ण हो जाएगा. मौके पर जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, कुकडु प्रखंड प्रमुख प्रतिमा बाला, बीडीओ राकेश गोप, केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष नावकिशोर हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, डाटम ग्राम प्रधान, कित्तिवास महतो, रामनाथ महतो, स्वपन महतो, मंगल महतो, सहित कई लोग उपस्थित थे.